#MothersDay

मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इस अवसर पर डॉ जगदीश व्योम द्वारा लिखित कविता आपके सामने प्रस्तुत है

माँ कबीर की साखी जैसी

तुलसी की चौपाई-सी

माँ मीरा की पदावली-सी

माँ है ललित रुबाई-सी।

माँ वेदों की मूल चेतना

माँ गीता की वाणी-सी

माँ त्रिपिटिक के सिद्ध सूक्त-सी

लोकोक्तर कल्याणी-सी।

माँ द्वारे की तुलसी जैसी

माँ बरगद की छाया-सी

माँ कविता की सहज वेदना

महाकाव्य की काया-सी।

माँ अषाढ़ की पहली वर्षा

सावन की पुरवाई-सी

माँ बसन्त की सुरभि सरीखी

बगिया की अमराई-सी।

माँ यमुना की स्याम लहर-सी

रेवा की गहराई-सी

माँ गंगा की निर्मल धारा

गोमुख की ऊँचाई-सी।

माँ ममता का मानसरोवर

हिमगिरि-सा विश्वास है

माँ श्रद्धा की आदि शक्ति-सी

कावा है कैलाश है।

माँ धरती की हरी दूब-सी

माँ केशर की क्यारी है

पूरी सृष्टि निछावर जिस पर

माँ की छवि ही न्यारी है।

माँ धरती के धैर्य सरीखी

माँ ममता की खान है

माँ की उपमा केवल है

माँ सचमुच भगवान है।

-  जगदीश व्योम

@jagdishvyom

#mothersday

#tumblr

(at Uttar Pradesh)

Comments

Popular posts from this blog

Today is the birth anniversary of two great personalities

Woman in bullet-riddled car shows up at hospital, nearby community center shot up - WPXI Pittsburgh